नई दिल्ली/चेन्नई। Nivar Cyclone Live Updates तमिलनाडु, पड्डुचेरी और आंध्रप्रदेश पर बुधवार को चक्रवात निवार (Cyclone Nivar) की दस्तक से कल रात से लगातार बारिश हो रही है। बचाव व राहत के लिए NDRF की 25 टीमें और पोत भी तैनात किया गया है। टीम ने अब तक 37 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला लिया है।

चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) के भयंकर होने की आशंका के चलते इंडियन कोस्‍ट गार्ड को सतर्क कर दिया गया है। चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान संचालन आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक बंद किया गया। चेन्नई एयरपोर्ट से 26 उड़ानें रद्द की गई हैं। चेन्नई के कई हिस्सों में बिजली काटी गई।

चक्रवाती तूफान निवार के असर से तमिलनाडु में चेन्नई महानगर और उपनगरों समेत बहुत से इलाकों में कल शाम से भारी बारिश हो रही है। चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण विभिन्न स्थानों में सड़कों और आवासीय इलाकों में जलभराव हो गया तथा कई जगहों पर पानी घरों के भीतर प्रवेश कर गया है। सड़कें पानी से जलमग्न होने के कारण दोपहिया वाहनचालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देखें वीडियो

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…