नई दिल्ली। former deputy CM Sushil Modi बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी को अब राज्यसभा भेजा जाएगा, बीजेपी ने उन्हें बिहार से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी नेता रामविलास पासवान के हाल में निधन के बाद बिहार की राज्यसभा सीट खाली हुई है। राज्यसभा की सीट पर उपचुनाव होगा। इस बार उन्हें बिहार का डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया था। तब से ही इस बात की चर्चा थी कि उन्हें पार्टी नई जिम्मेदारी दे सकती है।

गौरतलब है कि बिहार की एनडीए सरकार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में सुशील मोदी लगातार उप-मुख्यमंत्री के पद पर रहे, उन्हें नीतीश कुमार का खास भरोसेमंद साथी माना जाता था। इसी वजह से सुशील मोदी पर ऐसा आरोप लगा कि उन्होंने कभी नीतीश कुमार के फैसले का पार्टी हित में भी विरोध नहीं किया।

इतना ही नहीं, यहां तक आरोप लगा कि सुशील मोदी ने बिहार में नीतीश कुमार के सामने पार्टी का कद कभी बड़ा नहीं होने दिया। अब भाजपा ने उन्हें सूबे की राजनीति से हटा कर केंद्र में शिफ्ट करने का फैसला लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…