बिजनेस डेस्क। कोरोना काल में तेजी का नया रिकॉर्ड बनाने वाले सोने की चमक ( Gold Price Today ) नवंबर तक आते-आते फीकी पड़ गई। वहीं कोविड-19 के टीके की पॉजिटिव खबरों से चांदी की रंगत भी उड़ गई है। अगस्त में अपने सर्वोच्च शिखर से सोना 7425 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है।

शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना ( Gold Price Today ) 48829 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सात अगस्त की सुबह सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की बात करें तो इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी और 27 नवंबर तक आते-आते यह 60069 रुपये प्रति किलो रह गई है। इस दौरान चांदी 15939 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।

सोने-चांदी की कीमत

तारीखसोने का शाम का रेट (रुपये/10 ग्राम)चांदी का शाम का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
27 नवंबर 20204882960069
26 नवंबर 20204897260260
25 नवंबर 20204893560191
24 नवंबर 20204897559704
23 नवंबर 20205030461486
20 नवंबर 202050407 62027

अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो सोने के रेट में भारी गिरावट आई है। वह भी तब, जब शादियों का सीजन चल रहा है। 20 नवंबर की तुलना में 27 नवंबर तक सोना 1578 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं इस दौरान चांदी 1958 रुपये प्रति किलो कमजोर हुई है।

गिरावट की वजह

कोरोना के टीके को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से सोने के भाव वैश्विक स्तर पर गिर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार और अमेरिका-चीन में तनाव कम होने की उम्मीद से भी शेयरों की और रुझान बढ़ा है। जबकि सोने को लेकर रुझान कम हुआ है। ऐसे में सोने में निकट भविष्य में बहुत तेज उछाल की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें :

https://theruralpress.in/gold-price-today-30-november-2020-weakness-in-gold-continues-better-chance-to-buy-jewelry-for-weddings/
https://theruralpress.in/murthals-famous-amrik-sukhdev-dhaba-feeding-farmers-and-police/
https://theruralpress.in/another-indian-can-join-bidens-team-know-who-is-neera-tandon/
https://theruralpress.in/karthik-purnima-people-were-shocked-when-chief-minister-bhupesh-baghel-took-a-dip-in-the-mahadev-ghat-chhattisgarh/
https://theruralpress.in/minor-killed-in-raipur-1-accused-arrested-rda-colony-boriyakala-incident/

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…