Gold Rate Today
Gold Rate Today

बिजनेस डेस्क। Gold Rate Today : दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी आई है। बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल वायदा सोना (Gold Price) 0.45 फीसदी यानी 202 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। जबकि अप्रैल वायदा चांदी का भाव (Silver Price) 0.34 फीसदी यानी 223 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ा है। दाम बढ़ने के बाद भी सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई से 20 फीसदी कम है।

बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल वायदा सोने की कीमत 202 रुपए बढ़कर 44,848 रुपए प्रति 10 रही। पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना 44,646 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, मई वायदा चांदी का भाव 253 रुपए बढ़कर 65,225 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। मंगलवार को एमसीएक्स पर चांदी 64,972 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

सोने में तेजी की क्या है वजह?

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US bond yields) में करेक्शन, कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी, अमेरिका-चीन में तनाव, फेड का ब्याज दरों पर रुख और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के मिश्रित आर्थिक आंकड़ों में सुधार के कारण सोना तेजी के सा कारोबार कर रहा है। स्पॉट गोल्ड प्राइस 0.3 फीसदी उछलकर 1731.75 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसके साथ ही, चांदी की कीमत 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 25.16 डॉलर प्रति औंस हुई।

मुख्य शहरों का भाव

गुड रिटर्न की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने का दाम ( Gold Rate Today ) चेन्नई में 42,300 रुपए, मुंबई में 42,900 रुपए, दिल्ली में 44,040 रुपए, कोलकाता में 44,390 रुपए, बेंगलुरु में 41,900 रुपए, पुणे में 42,990 रुपए, अहमदाबाद में 44,370 रुपए, जयपुर-लखनऊ में 44,040 रुपए और पटना में 42,990 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

इसी तरह 24 कैरेट सोने का दाम पटना में 43,990 रुपए, जयपुर-लखनऊ में 48,040 रुपए, अहमदाबाद में 46,240 रुपए, पुणे में 43,990 रुपए, बेंगलुरु में 45,700 रुपए, कोलकाता में 46,990 रुपए, दिल्ली में 48,040 रुपए, मुंबई में 43,990 रुपए और चेन्नई में 46,140 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…