बस्तर IG और PCC चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में शहीद जवानों दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
बस्तर IG और PCC चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में शहीद जवानों दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 5 शहीद जवानों को आज गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इन जवानो को कुमारपारा के रक्षित केंद्र में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई है, इस दौरान बस्तर IG और PCC चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहे। इस दौरान विधायक चंदन कश्यप भी मौजूद रहे।

शहीद जवानों को पुलिस अफसर देंगे सलामी और पुष्पांजलि

इसके बाद जवानों के शवों को उनके गृहग्राम रवाना किया जा रहा है। शवों को ले जाने के दौरान PCC चीफ मरकाम ने उन्हें कंधा दिया। गृहग्राम पहुंचने के बाद आमजन के दर्शन के लिए शवों को रखा जाएगा। पुलिस के स्थानीय उच्चाधिकारी शहीद जवानों को सलामी देने के साथ पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, वहीं जवानों के साथियों ने मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है।

हमले में 12 जवान घायल हुए थे, इनमें से 7 को रायपुर रेफर किया गया

जिले से करीब 40 किमी दूर कड़ेनार में मंगलवार को नक्सलियों ने IED विस्फोट कर DRG जवानों से भरी बस को उड़ा दिया था। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जवानों से भरी बस करीब 30 फीट ऊपर उछल गई और हाईटेंशन तार से टकराकर नीचे गिरी। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 12 जवान घायल हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। उनके साथ 7 जवानों को रायपुर रेफर किया गया है। शहीद जवानों का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया।

घटना के दौरान ये सभी जवान हुए शहीद

  • प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, ग्राम बहीगांव
  • प्रधान आरक्षक जयलाल उईके, ग्राम कसावाही
  • आरक्षक सेवक सलाम, कांकेर
  • आरक्षक चालक करण देहारी, अंतागढ, जिला कांकेर
  • सहायक आरक्षक विजय पटेल, नारायणपुर

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net