नई दिल्ली। Social activist Anna Hazare केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आगे आए हैं।

हजारे ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान और सरकार की स्थिति भारत-पाकिस्तान की तरह हो गई है।

उन्होंने कहा कि आज जो किसानों के साथ हो रहा है वो भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष जैसा बन गया है। हजारे ने कहा कि सरकार किसानों के साथ बैठक करे और उनकी समस्या को समझें।

बता दें कि दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों ने बुराड़ी के निरंकारी समागम मैदान में जाने से मना कर दिया और कहा कि हम या तो जतंर-मंतर जाएंगे या फिर संसद के सामने अपनी बात रखेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…