रायपुर। कांग्रेस ने हाल ही में संसद से पारित कृषि सुधार विधेयकों के खिलाफ ‘स्पीक अप फॉर फार्मर्स’ ( Speak Up For Farmers ) कैंपन की शुरुआत की है। प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि आम लोग इस कैमपेन में किसानों के इस मुद्दे को उठाते हुए अपने फ़ेसबुक/ट्विटर पर लाइव आ सकते हैं। आप रिकॉर्डेड वीडियो भी डाल सकते हैं।

आपको बता दें कि #SpeakUpForFarmers कैंपन के तहत राहुल गांधी ने शनिवार को एक वीडियो मैसेज भी जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि कसानों पर आक्रमण चालू है। पहले नोटबंदी फिर GST और फिर लॉकडाउन के समय उन्हें एक रुपए नहीं दिया गया।

राहुल ने कहा, “आपको कॉरपोरेट्स का ग़ुलाम बनाया जा रहा है। अब यह तीन भयंकर कानून आप के पैर पर कुल्हाड़ी मरने वाले कानून हैं।” उन्होंने आगे कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं और हम आपके साथ मिलकर इन कानूनों को रोकेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आपने बहुत बड़ी गलती की है। अगर किसान सड़क पर उतर आया, तो बहुत बड़ा नुकसान होगा। उन्होने कहा, “ये कानून आप एक दम वापिस लीजिए समय जाया मत कीजिए और किसान को MSP की गारंटी दीजिए।