रायपुर। शुक्रवार को राजधानी में नए साल के पहले दिन रायपुर साइबर सेल ने चरस के 2 तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा हैं कि ये दोनों आरोपी पैकेट में चरस की सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनके पास से 130 ग्राम चरस बरामद किया है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की

मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। डीडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम नवीन वर्मा (26) और शेख सरफराज (27) है। जो रायपुर के डीडी नगर और संतोषी नगर इलाके के रहने वाले हैं।

ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी प्लास्टिक के डिब्बे में मादक पदार्थ चरस लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे। शातिरों ने चरस को पेड़ा की तरह बनाया हुआ था ताकि किसी को शक न हो सके। लेकिन दोनों शातिर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और पकड़े गए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…