टीआरपी न्यूज डेस्क। Tamil Nadu Superstition लोगों में अंधविश्वास की कई घटनाएं सामने आती रहती है मगर हद तो तब हो गई जब लोग मरने वाले के जिंदा होने की उम्मीद लगाए उसकी लाश को घर पर रखकर पुजारी के कहने पर पूजापाठ और प्रार्थना करने लगे। ये खबर ऐसी ही एक वाकए से जुड़ी हुई है।

दरअसल तमिलनाडु के डिंडीगुल में इंदिरा नाम की हेड कांस्टेबल की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई। मृतका के बच्चे शव को करीब 20 दिन तक घर में रखे इस उम्मीद में बैठे रहे कि भगवान उनकी मां को वापस भेजेगा। उनकी मां जिंदा होकर फिर से उनके पास आ जाएंगी।
ऐसे सामने आया महिला की मौत का मामला
जानकारी के अनुसार गुर्दों की बीमारी के चलते इंदिरा ने हर जगह इलाज कराया लेकिन कोई असर नहीं हुआ, आखिर बीमारी ज्यादा बढऩे के कारण उसकी मौत हो गई। बीमारी के चलते इंदिरा कई दिनों से थाने भी नहीं आ रही थी। जिसके बाद डिंडीगुल थाने ने एक महिला कांस्टेबल को इंदिरा का पता लगाने के लिए घर भेजा। जैसे ही वो अंदर गई तो पूरा घर बदबू मार रहा था और इंदिरा के बच्चे मिले शव के पास बैठे हुए थे।
मम्मी सो रही हैं उनको उठाना नहीं
जब कांस्टेबल लेडी ने उनसे मां के बारे में पूछा तो वह बोले कि मम्मी सो रही हैं उनको उठाना नहीं है। क्योंकि भगवान उनको नुकसान पहुंचा देंगे। इसके बाद कांस्टेबल को कुछ शक हुआ तो उन्होंने शव से कपड़ा उठाया तो वह कई दिन पहले मर चुकी थी।
पुजारी की सलाह पर बच्चे शव के पास बैठ 20 दिन तक पूजा और प्रार्थना करते रहे। ताकि इंदिरा की आत्मा वापस आ जाए। फिर सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुजारी का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इंदिरा की 7 दिसंबर के दिन ही बेहोश हो चुकी थी। लेकिन बच्चे मां को अस्पताल पुजारी की सलाह अस्पताल लेकर नहीं गए थे।
पुलिस उस पुजारी का पता लगाने में जुटी हुई है जिसने महिला को अस्पताल नहीं ले जाने दिया। पुलिस का कहना है कि अगर महिला को सही समय पर डॉक्टर के पास ले जाया होता तो आज उसकी जान बच गई होती।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…