टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता और महासमुंद के जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर का कोरोना से निधन हो गया है। रायपुर एम्स में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

भागीरथी 25 दिसम्बर को कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी भी दी थी। उन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था।
फेफड़े में इन्फैक्शन के चलते उनकी हालत गंभीर हो गई थी। आज सुबह उनका निधन हो गया। उनके शव को उनके गृहग्राम मुड़मार ले जाया गया। जहां आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार होगा।