टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में जैतखाम में आग लगा दी गई। इस घटना के बाद समाज के लोगों में आक्रोश है। वहीं भारी पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो चुकी है। मामला पिपरिया थाना के धरमपुरा गांव का है, जहां शरारती तत्वों ने जैतखाम में आग लगा दी।

जैतखाम में आग लगाने की इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। बता दें हाल ही में आंदोलनरत समाज के लोग शांत हुए थे। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।
अतिक्रमण हटाने के मामले में कवर्धा से लेकर राजधानी के राजभवन तक सतनामी समाज ने प्रदर्शन किया था। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।