टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना टीकाकरण ( Corona Vaccination in India ) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को ऐलान कर दिया कि वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी के 10 दिन के भीतर कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

डीसीजीआई ने कोरोना की वैक्सीन की मंजूरी 3 जनवरी को दी थी। ऐसे में 13 जनवरी तक देश में टीकाकरण ( Corona Vaccination on 13 January in India ) शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 28 और 29 दिसंबर को पंजाब, असम गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राय रन किया गया जिसमें कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई। हालांकि कुछ जगहों पर कोविन एप में थोड़ी परेशानी ज़रूर दिखाई दी। कोविन एप चलाने के लिए ट्रेनिंग हो चुकी है। कोविन भारत में बनाया गया है, लेकिन विश्व स्तर पर भी इसका उपयोग हो सकता है। ये बारह भाषाओं में मैसेज भेजने का सुविधा देता है।
इन्हें नहीं करना होगा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को कोविन प्लेटफार्म पर सेल्फ रजिस्टर नहीं करना होगा। सेना पुलिस और सफाई कर्मचारियों को भी रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं होगी। केवल आम लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी होगा।
इस तरह आप तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन
वैक्सीन की स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन एयर ट्रांसपोर्ट के जरिये पहुंचाई जाती है। वहां से रेफ्रिजरेटर से स्टेट वैक्सीन स्टोर तक उसको ले जाया जाता है। स्टेट वैक्सीन स्टोर से राज्य सरकार जिलों में पहुंचाती है। इसे पूरी तरह से डिजिटली मॉनीटर किया जाता है। इसे रियल टाइम मॉनीटर किया जाता है। अगर तापमान में बदलाव होता है तो प्रोग्राम मैनेजर को तुरंत पता चलता है।
यूनिक हेल्थ आईडी भी मिलेगी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जिसका भी टीकाकरण होना है उस बेनिफिसियरी को मैसेज के ज़रिए जानकारी दी जाएगी। बेनिफिसियरी को यूनिक हेल्थ आईडी भी मिलेगी। दोनों डोज़ मिलने के बाद क्यूआर कोड डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा। अगर कोई रिएक्शन होता है तो उसका भी इंतज़ाम कोविन एप में किया गया है।
देश में कोरोना के एक्टिव केस 2.5 लाख से कम
मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा कि देश में एक्टिव केस 2.5 लाख से कम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट घटकर 3 फीसदी से नीचे है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल में 44 फीसदी कोरोना मरीज़ हैं, जबकि घर के आइसोलेशन में 56 फीसदी मरीज़ हैं। रिकवरी रेट में भी तेज़ी आई है।