नई दिल्ली/रायपुर। Corona in Chhattisgarh India देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,078 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 264 लोगों की मौत हुई है। वहीें छत्तीसगढ़ में मृत्यु दर 0.82 से बढ़कर 0.92 पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1021 नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 25 की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,088 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,03,74,932 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 264 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,50,114 हो गई हैं।
छत्तीसगढ़ में 1021 नए संक्रमित, 25 की मौत
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 1021 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर के 231 संक्रमित भी शामिल हैं। पिछले चौबीस घंटे में राजधानी की चार समेत प्रदेश में कुल 25 मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक 11 से 17 दिसंबर के बीच वाले सप्ताह की तुलना में इसमें मृत्यु दर में 0.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पहले ये 0.82 थी जो बढ़कर 0.92 हो गई है।
सक्रिय मामलों में भारत 10वें नवंबर पर
दुनियाभर में 8.68 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 18.75 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। जबकि, कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नबंर पर है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…