स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया ( Ind vs Aus ) के बीच सिडनी में गुरुवार को तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम ने टीम की घोषणा कर दी है। प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 5 में से 4 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम में 2 बदलाव किए गए। मयंक अग्रवाल की जगह उप-कप्तान रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया। जो शुभमन के साथ ओपनिंग करेंगे। वहीं उमेश यादव की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। जो तीसरे टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे।
तीसरे टेस्ट में शामिल भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
खराब प्रदर्शन की वजह से मयंक टीम से बाहर
मयंक अग्रवाल पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 मैच की 9 पारियों में 147 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन का रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…