नेशनल डेस्क। अगर आप भी कोरोना लॉकडाउन के बावजूद JEE Advanced 2021 की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आप ही के लिए है। दअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज गुरुवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), एनआईटी (NIT), ट्रिपल आईटी (IIIT) जीएफटीआई (GFTI) के यूजी इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए JEE Advanced Exam Date 2021 का ऐलान कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री निशंक ने वेबिनार के जरिए आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और नियमों के बारे में भी जानकारी दी। 3 जुलाई 2021 को इसकी तारीख सुनिश्चित की गई है।

IIT में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को दी गई छूट :

बता दें इस बार IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी हटा लिया गया है। इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा।

याद दिला दें पिछले महीने ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी। यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे। जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…

Trusted by https://ethereumcode.net