टीआरपी डेस्क। टीवी चैनलों में दिखाए जाने वाले चमत्कारी व अलौकिक विज्ञापनों को अवैध घोषित करने को लेकर व्यापारिक संगठन कैट आगे आया है। जल्द ही कैट इस संबंध में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करेगा।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने कहा कि इन विज्ञापनों से आम उपभोक्ता भ्रमित होती है और उनका नुकसान होता है। गौरतलब है कि मुंबई हाईकोर्ट ने उन वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है जिनके पास चमत्कारी या अलौकिक शक्तियों से युक्त कहकर टीवी चैनलों में विज्ञापनों के माध्यम से बेची जा रही हैं। कोर्ट ने इसे अवैध कहा है। इसके साथ ही टीवी चैनल जो चमत्कारी व अंधविश्वास के विज्ञापन चलाते है, वह भी काला जादू अधिनियम के अंतर्गत आते है।
कैट का कहना है कि इस संबंध में केंद्र सरकार को जल्द ही एक नियम बनाना चाहिए। इसके लिए जल्द ही वह केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से शीघ्र मिलेगा और इस पर सरकार की एक नीति बनाने की मांग करेगा।
सालभर होगा चीनी वस्तुओं का बहिष्कार
कैट का कहना है कि इन दिनों वह चीनी वस्तुओं के बहिष्कार में लगा हुआ है। साल 2021 को भी कैट पूरी तरह से भारतीय व्यापार सम्मान के रूप में मनाएगा और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करेगा। कैट के साथ देशभर में 40 हजार से अधिक व्यापारिक संगठन जुड़े हुए है। इस साल भी व्यापार में चीन को तगड़ा झटका देना है।