बिजनेस डेस्क। आयकर विभाग ने कल गुरुवार को बेंगलुरु स्थित इंस्टाकार्ट और स्विगी के कार्यालयों तथा उनसे जुड़े वेंडरों के मुख्यालय पर छापेमारी की है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट की एक अनुषंगी तथा मोबाइल ऐप के जरिए खाना पहुंचाने वाले वाले मंच स्विगी पर बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट ( ITC ) तथा इनसे जुड़े कुछ वेंडरों द्वारा कर चोरी को लेकर छापेमारी की है।

सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी बोगस आईटीसी दावों तथा कर चोरी के मामलों में की गई है। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी मुख्य रूप से इन ई-कॉमर्स कंपनियों के मंच से जुड़े खाद्य सामान उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ जांच के सिलसिले में की गई है। लेकिन प्रमाण आधारित जांच के लिए आयकर विभाग को दोनों कंपनियों के परिसरों पर छापेमारी करनी पड़ी। दस्तावेज जुटाने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…

Trusted by https://ethereumcode.net