रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक अभियान चलाया है। जिसका नाम ‘मेरा धान-मेरा अभिमान’ है। इस कैंपेन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने निशाना साधा है।

निशाना साधते हुए रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को रुला-रुला कर धान खरीद रही है, किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सरकार ने देर से धान खरीदी शुरू की, रकबा कम कर दिया, अब बारदाने लेकर आने बोल रहे हैं, पेमेंट नहीं हो रहा है। किसान सब देख रहें हैं, वो कुछ भूलेंगे नहीं।”

रमन ने कहा कि “धान पर अभिमान होना चाहिए। धान हमारा गौरव है। ये अभिमान तब होता जब किसानों को दिक्कत नहीं होती। जब बिना समस्या के धान खरीदी होती। जब धान का भुगतान तुरंत होता मगर ऐसा कुछ भी नहीं।”

‘मेरा धान-मेरा अभिमान’ क्या है?

बता दे कांग्रेस द्वारा जारी किए ‘मेरा धान-मेरा अभिमान’ के जरिए मोदी सरकार को किसान विरोधी करार दिया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net