मरवाही। गांजा तस्करों के खिलाफ जीपीएम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए संदिग्ध इनोवा की तलाशी के दौरान 200 किलो गांजा बरामद करने में सफलता पाई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को मुखबिर से सूचना मिली थी एक सफेद कलर की इनोवा कार CG-07 M 8026 केंदा की ओर से गौरेला तरफ आ रही है। उसमें बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध है। जिसके बाद किसी अनहोनी घटना की आशंका में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला ने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को अवगत करा कर नाकाबंदी कर दी गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब जोगीसार तिराहा की ओर जा रही थी तभी बनझोरका के पास विपरीत दिशा से आ रही एक वाहन को रोका तो वाहन चालक तेजी से भाग निकला। जिसका पीछा करने पर खोडरी जंगल के पास इनोवा खड़ी मिली। पुलिस के पहुंचने तक उसमें बैठे लोग जंगल की ओर भाग निकले थे। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने थाना गौरेला में अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनोवा कार CG-07 M 8026 को जब्त कर लिया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर व इंजन चेसिस नंबर से वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…