नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में फिसल गए हैं।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी अब इस सूची में फिसलकर 13 वें स्थान पर आ गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 74.3 बिलियन डॉलर है।

RIL के शेयरों में गिरावट से घटी संपत्ति

बताया जा रहा है की मुकेश अंबानी की रैंकिंग में गिरावट की वजह RIL बनी। दरअसल आरआईएल के शेयरों में गिरावट के चलते उनकी कुल संपत्ति में गिरावट आने लगी। बता दें पिछले तीन महीनों में आरआईएल (RIL) के शेयरों में करीब 14 फीसद की गिरावट आई है।

वहीं, टेस्ला इंक (Tesla Inc) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net