टीआरपी डेस्क। अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू अब प्रभारी चीफ सेक्रेटरी का पद संभालेंगे। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। दरअसल मुख्य सचिव अमिताभ जैन दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।


फिलहाल वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लिहाजा उनके अवकाश में होने की वजह से अब अपर मुख्य सचिव मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ चीफ सेक्रेटरी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
1992 बैच के ACS सुब्रत साहू अभी सीएम के एसीएस के साथ ही गृह एवं जेल विभाग तथा ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग भी संभाल रहे हैं।