बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और लगभग हर मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। इस बीच कंगना ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जिससे उनका राजनीति में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं।

आपको याद दिला दें कंगना पहले ही कई राजनीतिक पार्टियों से पंगा ले चुकी हैं। महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार पर कंगना जमकर निशाना साध चुकी हैं। उद्धव ठाकरे और कंगना की लड़ाई भी हो चुकी है। उनका ऑफिस तक तोड़ दिया गया था। कंगना ने अब ट्वीट कर बताया है कि उनपर कई पॉलिटिकल पार्टियां वार कर रही हैं। और इसके बाद उन्होंने ये भी बता दिया कि राजनीति में उनका रूझान बढ़ सकता है।
बता दें ऐक्ट्रेस कंगना ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- एक और दिन, एक और केस, कई राजनीतिक पार्टियां मुझमें निवेश ऐसे कर रहे हैं जैसे मैं कोई मिनिस्टर हूं। हर दिन मुझे किसी राजनेता की तरह घेरा जाता है, मैं कानूनी लड़ाइयां और विरोध, अकेले लड़ रही हूं। मेरे पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं है। वैसे तो मेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ सिनेमा ही है मगर मुझे शायद ऐसा करना होगा….।
इस ट्वीट को पढ़ कर कयास लगाया जा सकता है की उन्होंने इशारा कर दिया है की वो राजनीति ज्वॉइन कर सकती हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…