नेशनल डेस्क। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत से चार दिन पहले वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप मंगलवार को सुबह पुणे से दिल्ली पहुंच चुकी है।

गौरतलब है की सरकार सबसे पहले 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका ( Corona vaccine ) लगवाएगी। वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से होगी।

इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि सरकार के विशेष अनुरोध पर हमने अभी पहली 10 करोड़ खुराकों की कीमत 200 रुपये प्रति खुराक ( GST extra) रखी है। वो भी इसलिए क्योंकि सरकार पहले कमजोर, गरीब, स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने वाली है।

साथ ही पूनावाला ने बताया कि बाद में हम वैक्सीन निजी कंपनियों को 1000 प्रति खुराक पर बेचेंगे। पूनावाला ने बताया हर महीने 7-8 करोड़ खुराक बनाते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net