श्रीनगर। सुरक्षाबल को बड़ी कामयाबी मिली है। दअसल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरंग के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सीमा सुरक्षाबल ( BSF ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नीचे एक सुरंग का पता लगाया है।

सुरंग मिलने के बाद जवानों ने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया है।

सूत्रों का कहना है कि बीएसएफ के जवान रोजाना की तरह जब हीरानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्हें बोबिया क्षेत्र में इस सुरंग का पता चला। आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के इरादे से बनाई गई इस सुरंग के मिलते ही जवानों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सुरंग के जरिए आतंकवादी इस और घुसपैठ कर आए हैं। अपनी इस शंका को दूर करने के लिए BSF, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

साथ ही बोबिया में पड़ने वाले गांवों में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने कभी किन्हीं संदिग्ध लोगों को आसपास तो नहीं देखा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…