रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के साथ अब बर्ड फ्लू का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। खबर मिल रही है की छत्तीसगढ़ में पहले बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है|

ICAR- National Institute of High Security Animal Disease में भेजे गए सैम्पलों की जांच के दौरान रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है| खबर के बाद सरकार हाई अलर्ट हो गया है|

बालोद से भेजे गए सैम्पलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव

बता दे बालोद जिला स्थित जी.एस. पोल्ट्री फार्म गिधाली में कुक्कुट (चिकन) के 5 सेम्पल बीते 11 जनवरी को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजे गए थे। जांच में पांचों सेम्पल एच-5 एन-8 एविएन इनफ्लुएंजा वायरस से ग्रसित पाए गए। सेम्पल की ट्रेकियल स्वाब एवं क्लोकल स्वाब की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पायी गई है।

सभी जिलों में की गई कड़ाई

पहला पाॅजिटिव मामला सामने आने के बाद सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं, प्रदेश के सभी 1042 निजी बॉयलर, 42 लेयर तथा 12 ब्रीडर कुक्कुट व्यवसायियों, 7 शासकीय कुक्कुट फार्म एवं समस्त जिलों में अलर्ट जारी किया गया है| जिलों के संवेदनशील क्षेत्र जैसे मुर्गी बाजार, मुर्गी फार्म, जलाशय एवं जंगली व प्रवासी पक्षी दिखाई दिए जाने वाले क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं| सभी जिलों को कड़ाई से जैव सुरक्षा का पालन करने का निर्देश किया गया है|

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net