रायपुर। केंद्र सरकार ने 2020 बैच के 179 आईएएस अफसरों का कैडर आबंटित कर दिया है। जिसमे से छत्तीसगढ़ को 6 आईएएस अधिकारी मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में जो 6 आईएएस बने हैं, उनमें  झारखंड के रहने वाले अभिषेक कुमार और प्रतीक जैन को छत्तीसगढ़ कैडर आबंटित किया गया है। वहीं उत्तरप्रदेश की श्वेता सुमन, दिल्ली की सुरूचि सिंह और ओडिशा के कुमार बिश्वरंजन हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर से अखिल भारतीय सेवा स्तर के अधिकारी के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा। महाराष्ट्र के नंदनवार हेमंत रमेश छत्तीसगढ़ कैडर के IAS होंगे।

हालांकि बीते कुछ सालों में DoPT के जारी कैडर सूची में राज्य से आईएएस से चुने गए लोगों को होम कैडर मिलता रहा है, लेकिन इस बार सूची में ऐसा एक भी नाम नहीं है। छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाली सिमी करण का भी होम कैडर ओडिशा था, लेकिन उन्हें असम-मेघालय कैडर आबंटित किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net