टीआरपी डेस्क। दो आड़ू (Peach) टोकरी, एक फुटबॉल की गेंद और सिर्फ दस नियम। इसी के साथ आज 15 जनवरी सन 1891 में ‘बास्केट बॉल’ का सफर शुरू हुआ। जिसके अविष्कारक डॉ. जेम्स नाइस्मिथ को आज गूगल ने एक डूडल के जरिए याद किया है।

बास्केटबॉल खेल की शुरुआत

जेम्स नाइस्मिथ ( James Naismith ) इस खेल के जरिये अश्वेतों और गोरों के बीच नस्लीय भेद को मिटाना चाहते थे। साथ ही छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहतर बनाना चाहते थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में बास्केटबॉल को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश की। जिसे आज करीब 200 से अधिक देशों में खेला जाता है।

दो आड़ू टोकरी, एक फुटबॉल की गेंद और 10 नियम के साथ शुरू हुआ Basketball का सफर... Google ने डूडल बनाकर किया याद
Image Source: Google

शुरआत में बास्केट बॉल खेल में फुटबॉल, अमेरिकी फुटबॉल, हॉकी, रग्बी के नियम शामिल थे। साल 1982 में स्प्रिंगफील्ड कॉलेज के स्कूल अखबार ‘द ट्राइंगल’ में उनके खेल के नियमों की घोषणा की गयी। नाइस्मिथ का यह गेम 1936 में बर्लिन ओलंपिक का हिस्सा बना। खेल के संस्थापक, जेम्स नाइस्मिथ ने गेम का उद्घाटन करने के लिए गेंद को टिप-ऑफ के लिए फेंक दिया।

नाइस्मिथ ने लिखी ओरिजनल बास्केटबॉल रूल बुक

जेम्स नाइस्मिथ का जन्म 6 नवंबर 1861 को कनाडा के ओन्टारियो के अलमोंटे शहर में हुआ था।
उन्होंने मैकगिल विश्वविद्यालय से Physical education में Bachelor’s degree किया।
1890 में मैसाचुसेट्स के स्प्रिंगफील्ड में आईएमसीए इंटरनेशनल ट्रेनिंग कॉलेज में ट्रेनर थे।
जहां जेम्स नाइस्मिथ को एक इनडोर गेम विकसित करने का काम सौंपा गया। जिसे स्टूडेंट्स सर्दियों के महीनों में खेल सके। इसके बाद उन्होंने बास्केटबॉल गेम का आविष्कार किया।
डॉ. जेम्स नाइस्मिथ ने ओरिजनल बास्केटबॉल रूल बुक लिखी थी।
28 नवंबर 1939 को 78 वर्ष की आयु में ब्रेन हैमरेज के कारण जेम्स नाइस्मिथ का मौत हो गयी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

15 जनवरी सन 1891 में साल 1982 में उ