नई दिल्ली। Aston Martin एस्टन मार्टिन ने जेम्स बॉन्ड James Bond की पसंद वाली सुपरकार SUV DBX एसयूवी DBX को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 3.82 करोड़ (एक्स-शोरूम बेस प्राइस) रखी गई है। इस साल यानी 2021 में इस एसयूवी की केवल 11 यूनिट्स को भारतीय बाजार के लिए आवंटित किया गया है। डीबीएक्स की देश में टक्कर सुपर-एसयूवी जैसे लैम्बोर्गिनी उरुस और ऑडी RS Q8 के होगी।

4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार

अगर बात करें एस्टन मार्टन एसयूवी की ताकत की तो इसमें मर्सडीज-एएमजी से लिया गया 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 550 PS की जबर्दस्त ताकत और 700 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। बेहद ताकतवर यह SUV महज 4.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 291 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…