बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों के साथ ही साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना रनौत का धाकड़पान हर मुद्दे को लेकर नजर आता है।
अब अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार बड़े पर्दे पर भी अपना धाकड़पन दिखाती नज़र आएंगी। दअसल कंगना की फिल्म धाकड़ बहुत जल्द ही रिलीज होगा।
ये एक एक्शन फिल्म है जिसमें कंगना रनौत एक अलग अवतार में नज़र आएंगी। आज फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है और साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
आज रिलीज हुए पोस्टर ने कंगना रनौत ने हाथ पर तलवार पकड़ा है और आस-पास हर तरफ खून दिखाई दे रहा है।
इसमें कंगना रनौत जासूस का किरदार निभाएंगी। कंगना ने कुछ समय पहले इसे लेकर कहा, “धाकड़ एक एक्शन फिल्म है और यह बहुत बड़ी फिल्म है। हमारे लिए यह एक ऐसी शैली में जाने जैसा है, जो हिंदी फिल्मों में अभी तक नहीं है। मैं फिल्म में जासूस का किरदार निभा रही हूं।”
फिल्म मेकर्स ने धाकड़ की रिलीजिंग डेट एक अक्टूबर बताई है। गैरतलब है की धाकड़ एक अक्टूबरको सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें लॉकडाउन के दौरान देश भर के थियेटर बंद कर दिए गए थे। अब धीरे-धीरे फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने लगी हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…