टीआरपी डेस्क। संकुल समन्वयक को पीटने और गाली गलौज करने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। कलेक्टर ने एलबी शिक्षक नितिन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षक नितिन सिंह पर आरोप है कि स्कूल पहुंचे संकुल समन्वयक से शिक्षक ने ना सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। इस मामले में संकुल समन्वयक पुष्पेंद्र गुप्ता ने बीईओ से शिकायत की थी। बीईओ ने इस मामले में जांच टीम गठित की थी। जिसके अनुसार कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सीतापुर विकासखण्ड सीतापुर के प्राथमिक शाला सरईपारा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी नितिन कुमार सिंह पर कार्रवाई का आदेश दिया है।

निलंबन की अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जारी आदेशानुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीतापुर के जांच रिपोर्ट के अनुसार संकुल समन्वयक पुष्पेंद्र गुप्ता के द्वारा प्राथमिक शाला सरईपारा का शाला अवलोकन के दौरान सहायक शिक्षक नितिन कुमार सिंह के द्वारा श्री गुप्ता के साथ मारपीट कर गैर शिक्षाकीय एवं अमर्यादित व्यवहार किया गया था। श्री सिंह का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। कलेक्टर द्वारा उक्त नियम के तहत दोषी पाए जाने पर नितिन सिंह पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…