बॉलीवुड डेस्क। अवैध निर्माण मामले में बॉम्बे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुके बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को कोर्ट ने कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है।

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने अभिनेता सोनू सूद की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया है. एक्‍टर ने आवास पर अवैध निर्माण के लेकर BMC ( बृहन्मुंबई नगर निगम) के संबंधित नोटिस के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर की थी

हाईकोर्ट के इस फैसले के अब सोनू सूद सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। वहीं, BMC अपना अगले कदम पर भी कोई फैसला कर सकती है। बता दें कि इस सिलसिले में सूने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात भी की थी

बता दें BMC ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को नोटिस जारी किया था. उस नोटिस को सूद ने दिसंबर 2020 में दिवानी अदालत में चुनौती दी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया। हाईकोर्ट ने बीएमसी को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…