मुंबई : भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि लगातार गिरावट का यह दौर कुछ दिनों से जारी है। आज शेयर मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़ी कंपनियों के शेयरों में खूब बिकवाली देखने को मिली। जिससे कारण बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों पूरे दिन दबाव में रहे और मार्केट बंद होते होते दोनों 1.85 फ़ीसदी तक गिर गए।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के पर बीएसई सेंसेक्स 1,016.84 अंक (लगभग 1.84 फ़ीसदी) और निफ़्टी 274.30 अंक (लगभग 1.68 फ़ीसदी) गिरावट दर्ज की गई। मार्केट बंद होने के बाद सेंसेक्स 54,303.44 अंकों पर और निफ्टी 16,201.80 अंकों पर रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर