रायपुर। Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Road Safety World Series नवा रायपुर परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मार्च में आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर, जॉन्टी रोड्स, ब्रेटली, ब्रायन लारा और मुथैया मुरलीधरन जैसे देश विदेश के अनेक क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरेंगे।

टूर्नामेंट 2 मार्च से 21 मार्च तक रायपुर में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अपनी सहमति दी है। बता दें कि टूर्नामेंट के आयुक्त प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के रायपुर में आयोजन के सिलसिले में दूरभाष पर चर्चा कर अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहर्ष अपनी स्वीकृति दे दी है।

इस टूर्नामेंट में इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्टेलिया, वेस्टइंडीज सहित श्रीलंका की टीम भाग लेंगी। जिसमें सचिन तेंदूलकर, जॉन्टी रोड्स, ब्रेटली, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे।

इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य भारत में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस आयोजन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया है और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित और प्रचारित होने के साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा समर्थित है।

इस टूर्नामेंट के लिए वायकॉम 18 का कलर्स सिनेप्लेक्स प्रसारण भागीदार हैए जबकि वूट और जियो इस कार्यक्रम के डिजिटल भागीदार हैं।

बता दें कि रायपुर कोरोना महामारी के काल में क्रिकेट की मेजबानी करने वाला देश का पहला शहर होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ को पर्यटन एवं निवेश को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…