रायपुर। Corona vaccination in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन में आज से तेजी लाई जाएगी। वैक्सीनाइजेशन के लिए अब बूथ की संख्या 97 से बढ़ाकर 200 की जा रही है। अब तक प्रदेश में रोज 9700 टीके लग रहे थे, लेकिन अब रोज 20000 टीके लगेंगे।

राजधानी में 4, जिले में 9 नए बूथ

राजधानी और जिले में सोमवार से 9 नए बूथ खुल जाएंगे। राजधानी के 4 नए बूथ रामकृष्ण केयर, बालाजी, वी वाय और मेडिशाइन अस्पताल में खुलेंगे। गोबरा नवापारा, अभनपुर, आरंग और खरोरा के सिटी हेल्थ सेंटर तथा आरंग के रिम्स हॉस्पिटल में भी सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इस तरह, जिले में सोमवार से 14 बूथ में रोजाना 1400 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीके लगेंगे।

कोरोना के 300 नए केस

इस बीच प्रदेश में रविवार को कोरोना के 300 नए केस मिले हैं, जिसमें रायपुर के 46 नए पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी की एक समेत 8 मौत हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…