नई दिल्ली/रायपुर। PM Kisan Samman Nidhi देश में जारी किसान आंदोलन के बीच आगामी 1 फरवरी को पेश होने जा रहे आम बजट में किसानों के लिए सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। कहा जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 6000 रुपए से 10000 रुपए किया जा सकता है।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इशारा किया है कि इस बार का बजट सबसे अलग होगा। सरकार को फीडबैक मिला है कि 6000 रुपए सालाना की राशि किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है और इसे बढ़ाने की मांग हो रही है।

यानी किसान सम्मान निधि के मद में बजट में आवंटित होने वाली राशि एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में यह राशि 1.51 लाख करोड़ रुपए थी जो अगले वित्त वर्ष 2020.21 में बढ़कर लगभग 1.54 लाख करोड़ रुपए हो गई।

2021 में किसानों पर रहेगा फोकस

चर्चा है कि बजट 2021 में किसानों से जुड़ी अन्य योजनाओं के लिए भी आवंटन बढ़ाया जा सकता है। इनमें ग्रामीण विकास, पीएम कृषि सिंचाई योजना और पीएम फसल बीमा योजना शामिल हैं । कुल मिलाकर सरकार कृषि कानूनों के विरोध से बने माहौल को शांत करना चाहती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…