नेशनल डेस्क। कोरोना काल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा से झांसी तक जाने वाली तीसरी रेलवे लाइव के निर्माण को हरी झंडी दे दी है।

मथुरा से झांसी तक रेलवे लाइन (तीसरी) के बीच ताज ट्रिप्यूजियम क्षेत्र ( Taj Trapezium Zone ) है, जिसमें चार हजार (4108) से ज्यादा पेड़ काटने की मांग रेलवे कि तरफ से की गई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिल गई है। हालांकि रेलवे विकास प्राधिकरण को सीईसी की शर्तों का अनुपालन करना होगा।
पेड़ काटने के समय रेलवे को केन्द्रीय अधिकार प्राप्त समिति ( Central Empowered Committee ) के निर्देशों का अनुपालन करना होगा।
जानिए क्या है TTZ
आपको बता दें कि TTZ यानी ताज ट्रिप्यूजियम क्षेत्र ( Taj Trapezium Zone ) करीब दस हजार किमी स्क्वायर में फैला एक भौगोलिक क्षेत्र है जो आगरा, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, भरतपुर और मथुरा क्षेत्र में पड़ता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…