चेन्नै। Tamil Nadu Assembly Elections अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर BJP बीजेपी और AIADMK सत्ताधारी एआईएडीएमके ने कमर कस ली है। शनिवार को तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे अमित शाह से मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की मुलाकात के बाद दोनों पार्टियों ने अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया है।

दूसरी तरफ पलानीस्वामी ने भी ऐलान किया है कि एआईएडीएमके का बीजेपी को समर्थन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर 2021 का चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। तमिलनाडु हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करेगा।

इस बीच अमित शाह ने कहा, मैं तमिलनाडु की जनता को बताना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी सरकार चट्टान की तरह तमिलनाडु के साथ खड़ी है और तमिलनाडु के विकास के लिए काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के 45 लाख किसानों को 4,400 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे गए। ग्रामीण सहकारी बैंक और आरआरबी के माध्यम से 30,000 करोड़ रुपये किसानों को अलग से दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…