नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस के काम आंकड़े को मद्देनजर रखते हुए अब धीरे-धीरे सभी जगह स्कूल एवं विश्वविद्यालयों को फिर से शुरू किया जा रहा है इसी तौर पर अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU ) में जनवरी 2021 सेशन के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख:

बीए, बीएससी, बीकॉम, पीजी डिग्री, पीजी डिप्लोमा या डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स इग्नू ( IGNOU ) के एडमिशन पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी तय की गई है।

री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी

इससे पहले यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2021 सेशन में एडमिशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया। पहले, री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी तय की गई थी। इसके अलावा IGNOU ने दिसंबर 2020 टर्म-एंड-एग्जामिनेशन के लिए एग्जाम फार्म भरने की लास्ट डेट भी फिर से बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स 4 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस

  • सबसे पहले IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट, ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में फ्रेश एडमिशन पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज ओपन होने पर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पेज खुलने पर मांगी जानकारी दर्ज कर रजिस्टर करें।
  • अब रजिस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए दर्ज लॉगिन करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net