ब्रेकिंग- 18 हजार रजिस्टर्ड कॉन्ट्रेक्टर 22 फरवरी से करेंगे सरकारी काम बंद
ब्रेकिंग- 18 हजार रजिस्टर्ड कॉन्ट्रेक्टर 22 फरवरी से करेंगे सरकारी काम बंद

रायपुर। गौण खनिज की रॉयल्टी में तीन गुना वृद्धि के खिलाफ ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने 22 फरवरी से काम बंद करने का फैसला लिया है। बीरेश शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर्स एसोशियसन रायपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रदेश के सभी निर्माण विभागों में कुछ समय से समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

जैसे गौंड खनिज रायल्टी पर जारी अधिसूचना के सम्बंध में परफॉर्मेंस गारंटी 10 वर्ष (WRD), 5 वर्ष (PWD) समेत निर्माण कार्यों में थर्ड पार्टी चेंकिंग व E श्रेणी पंजीयन लागू होने पर रजिस्टर्ड ठेकेदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है।

अब शासन ने आदेश के बाद रॉयल्टी की साधारण दर राशि का 3 गुना वसूली की जा रही है। इससे ठेकेदारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। ठेकेदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसमें शासन से संशोधन की बात की गई। मगर किसी प्रकार का जवाब न आने पर रजिस्टर्ड ठेकेदारों ने 22 फरवरी से सरकारी काम बंद करने का फैसला लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…