नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में 4 दिन से चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई के बीच रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए। वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस संबंध में वह आलाकमान के साथ आगे की रणनीति बनाएंगे।


इससे पहले दोपहर में दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन छापों को सरकार के खिलाफ साजिश बताया।

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की जांच में 32 और ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्होंने कर चोरी, पॉलिटिकल फंडिंग, ओवर रेट पर शराब बेचकर इस पैसे का दुरुपयोग किया है। अफसरों के छापों का दायरा बढ़ता जा रहा है।

इधर, छापे की भनक लगने के बाद प्रदेश के 3 कारोबारी फरार हो गए हैं। इनमें से एक के घर से आयकर विभाग की टीम ने करोड़ों की संपत्ति बरामद की है। इससे पहले अफसरों की टीम ने रायपुर, भिलाई, बिलासपुर में अब तक 10 से ज्यादा लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net