आकाश शर्मा के नेतृत्व में फूंका गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का पुतला

रायपुर। राज्य सरकार को सूचना दिए बिना केंद्रीय आयकर विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में अफसरों, कारोबारियों पर की गई छापेमारी के विरोध में एनएसयूआई ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को मिली बंपर जीत से भाजपा बौखला गई है। जिससे केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर छत्तीसगढ़ सरकार की छवि को खराब करने के लिए लगातार बेबुनियाद तरीकों से बिना कोई ठोस सबूत के पिछले 3 दिनों से आईटी के अफसरों द्वारा छापेमारी की जा रही है। राज्य सरकार को बिना जानकारी दिए पैरामिलिट्री फ़ोर्स प्रदेश में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। जिसको देखते हुए रविवार को एनएसयूआई ने पूरे प्रदेश में मोदी-साह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा,उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, रायपुर जिला अध्य्क्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव हनी बग्गा,रायपुर कार्यकारी अध्य्क्ष कृष्णा सोनकर, युवा नेता करण शर्मा, प्रदेश सह-सचिव जयेश तिवारी,जिला महासचिव संकल्प मिश्रा, शुभम पांडे, महिताब, अभिनव शर्मा,भूपेन्द्र साहू, विशाल दुबे, मनीष पटेल, अभिषेक साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net