भिलाई में दो कैमिकल फैक्ट्री के गोदामों में लगी भीषण आग, दीवार तोड़कर अंदर घुसे फायरकर्मी
image source : google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित दो कैमिकल फैक्ट्री के गोदामों में बुधवार को भीषण आग लग गई। जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग की स्थिति को देखते हुए दुर्ग कंट्रोल रूम से भी दमकल बुलाया गया। यह मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है।

जानकारी अनुसार, हथखोज इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित सार्थक मेटल लिमिटेड और रौतास केमिकल्स कंपनी के गोदाम हैं। जहां बुधवार को सुबह 4.30 बजे के करीब अचानक आग लग गई। जिसके बाद गोदाम से धुआं निकलता देख फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। हालांकि अब तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

आपको बता दें, आग पहले सार्थक मेटल के गोदाम में लगी थी। उसके बाद बगल का गोदाम भी चपेट में आ गया। फायरकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते उसके पहले ही कैमिकल के चलते आग भड़क उठी। ऐसे में फायरकर्मी गोदाम की दीवार तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद 10 टैंकर पानी और 150 किलो फोम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…