टीआरपी डेस्क। बंगाल में चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक और बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को राज्यसभा सदन के दौरान सांसद दिनेश त्रिवेदी ने खुले मंच पर इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में जो हो रहा है वह देखा नहीं जा रहा। मुझे अब घुटन महसूस हो रही है। उनका कहना है कि उन्होंने बंगाल के विकास के लिए ही इस्तीफे का ऐलान किया है।

सुनें उन्होंने क्या कहा
‘जिस प्रकार से हिंसा हो रही है, मुझे यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है। मुझसे यह देखा नहीं जा रहा है। हम करें तो क्या करें, हम एक जगह तक सीमित हैं। पार्टी के भी कुछ नियम होते हैं, इसलिए मुझे भी घुटन महसूस हो रही है। अब ऐसा माना जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।