उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ Share Market
image source google

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। आम बजट 2021 के बाद आई तेजी भी इस हफ्ते थमती हुई नजर आई। शुक्रवार का कारोबारी सत्र पूरा दिन वॉलेटाइल रहा।

सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं, निफ्टी में 10 अंकों की गिरावट देखी गई। कई सेक्टरों में बिकवाली हावी रही। मेटल, फार्मा और FMCG सेक्टरों के शेयरों को ट्रेडर्स ने निकाला।

क्लोजिंग बेल पर सेंसेक्स में 12.78 अंकों यानी 0.2 फीसदी की बढ़त देखी गई, BSE इंडेक्स 51,544.30 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10 अंकों यानी 0.7 फीसदी की गिरावट लेकर 15,163.30 पर बंद हुआ। सेशन खत्म होने तक लगभग 1400 शेयर बढ़त में रहे, 1520 शेयरों में गिरावट देखी गई. वहीं 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गेल, आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और आईटी हरे निशान पर बंद हुए।

बजट के बाद छह दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 16.70 लाख करोड़ रुपये का बढ़ेतरी हुई थी। बाजार में एक फरवरी को पेश बजट के दिन से तेजी बनी हुई थी। व्यापक रूप से सकारात्मक बाजार रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सामूहिक रूप से 5,13,532.5 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान बैंकों के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली। 

मामूली बढ़त पर खुला था बजार


आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 37.13 अंक (0.07 फीसदी) की तेजी के साथ 51,568.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12 अंक यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 15,185.30 के स्तर पर खुला था। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net