टीआरपी डेस्क। उपर जो तस्वीर आप देख रहे हैं वो किसी भूत प्रेत या हारर फिल्म की कहानी नहीं हकीकत है। जीहां ये शिकांगो शहर की गलियां जो इन दिनों भीषण ठंड व बर्फबारी से गुजर रहा है।

दर असल शिकांगो शहर के Adam Selzer ने ट्विटर में ये तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें देखा जा सकता है कि इतनी बर्फबारी हो रही है कि पैंट भी जम गई है। ये शिकागो की गलियां हैं, यहां उन्होंने इन पैंट्स को खड़ा किया, देखने में ऐसे लगता है कि ऐसे कैसे हो गया। पर इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ सर्दी का हाथ है। इन पैंट्स के अंदर कोई नहीं है ये अपने आप खड़ी हैं सिर्फ ज्यादा सर्दी के कारण।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…