पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की दूसरी बरसी पर फिर बड़े हमले की फिराक में थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम
पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की दूसरी बरसी पर फिर बड़े हमले की फिराक में थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की आज दूसरी बरसी है। जब देश आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है तब एक बार फिर आंतकियों ने इस दिन किसी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाह रहे थे।

लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता से इसे नाकाम कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने जम्मू बस अड्डे पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि आतंकी आज 14 फरवरी को फिर बड़े हमले की फिराक में थे लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता से इसे नाकाम कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने बस अड्डे से सात किलों का विस्फोटक बरामद किया है।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और वहां सर्च ऑप्रेशन चलाया गया है। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने पुलवामा में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। पूरे देश में इस हमले को लेकर काफी रोष और गुस्सा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net