बिलासपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट के उड़ान भरने का रास्ता साफ, एलाइंस एयर कंपनी की टीम पहुंची चकरभाटा एयरपोर्ट
बिलासपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट के उड़ान भरने का रास्ता साफ, एलाइंस एयर कंपनी की टीम पहुंची चकरभाटा एयरपोर्ट

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट के उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया है। अब अगर कोई रुकावट नहीं आई और सब ठीक चलता रहा तो 1 मार्च से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी।

एलाइंस एयर कंपनी की टीम मंगलवार को बिलासपुर के चकरभाटा एयरपोर्ट पर पहुंची। इस दौरान अफसरों की टीम ने एयरपोर्ट और वहां की सुविधाओं का निरीक्षण किया। कहा कि अब एयरपोर्ट हवाई सेवा के लिए तैयार है। एलाइंज एयर कंपनी की 7 सदस्यीय टीम मंगलवार को दिल्ली से बिलासा बाई की केवटीन चकरभाटा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने बिलासपुर पहुंची थी।

इस दौरान सदस्यों ने टर्मिनल हाल, वहां की सुविधाओं और एयरपोर्ट के रनवे का भी निरीक्षण किया व स्थिति को लेकर संतुष्टि जाहिर की। टीम के सदस्यों में रवि मल्होत्रा, सनत कुमार, राज सिंह, राजेश कुट्टल, सुभाष कुमार, एसएन टंडन व एक अन्य सदस्य शामिल थे।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने 1 मार्च से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी

टीम में शामिल रवि मल्होत्रा ने बताया कि एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार है। मार्च के पहले हफ्ते से हवाई सेवा शुरू होने की बात उन्होंने कही। कहा कि जहां तक रूट की बात है, उसकी प्लानिंग बाद में तय होगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौपेंगे। संभवत: मार्च के पहले सप्ताह से अनुमति मिल जाएगी। इससे पहले केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने रायपुर प्रवास के दौरान मार्च से हवाई सेवा शुरू होने की घोषणा की थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…