नेशनल डेस्क। IGNOU के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी वाली खबर है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2021 सेशन के लिए री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख फिर से बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी ने री- रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा कर 28 फरवरी कर दी है।

इस बारे में यूनिवर्सिटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
दूसरी बार बढ़ी री-रजिस्ट्रेशन की तारीख
बता दें इससे पहले आखिरी तारीख 31 जनवरी तय की गई थी, जिसे बढ़ा कर 15 फरवरी किया गया था। अब इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी कर दी है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाए।
- होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया टैब खुलने पर निर्देशों को पढ़ें और प्रोसीड फॉर री रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं।
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
- यूजरनेम और पासवर्ड मिलने पर इसका उपयोग कर लॉगिन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और फोटो- सिग्नेचर अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…