मैनपाट महोत्सव में शराब दुकान पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान... यहां कोई सत्यानारायण कथा नहीं हो रही थी
मैनपाट महोत्सव में शराब दुकान पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान... यहां कोई सत्यानारायण कथा नहीं हो रही थी

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब मैनपाट महोत्सव पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गया है। महोत्सव के दौरान हुई शराबखोरी की घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। विपक्ष के हमले पर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने मामले को लेकर सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये छोटी-मोटी बात है। यहां लोग मौज मस्ती करने आते हैं। मैनपाट में सत्यनारायण की पूजा नहीं होती है, विपक्ष का आरोप बेबुनियाद है।

मैनपाट महोत्सव में काउंटर लगा कर शराब बिक्री के मसले को लेकर सियासती आरोप के निशाने पर आए मंत्री अमरजीत भगत ने आरोप का जवाब देते हुए नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस बार मैनपाट महोत्सव में महोत्सव स्थल के पास शराब के ओपन काउंटर लगे हुए थे। हालाँकि ज़िला प्रशासन ने इसे हटवा दिया, लेकिन हटाने के पहले तक यह मुद्दा बन गया। और मुद्दा आरोप की तरह तब्दील हुआ जिसके निशाने पर मंत्री अमरजीत भगत आ गए।

मंत्री अमरजीत भगत से सवाल हुआ कि मैनपाट महोत्सव में शराब के ओपन काउंटर कैसे लगे तो पहले उन्होंने कहा

मैनपाट महोत्सव में लोग आनंद करने आते है, आमोद प्रमोद होता है, जो लोग शराब कैसे पहुंचा कैसे बिक रहा था पर सवाल उठा रहे हैं, उनको पता होना चाहिए यहां कोई सत्यानारायण कथा नहीं हो रही थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…