Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…
image source ; google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह करीब 5.40 बजे भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतनी तेज था कि आसपास धूल का गुबार भर गया। साथ ही उसकी आवाज 150 मीटर दूर तक सुनाई दी गई।

आवाज के चलते खिड़कियों के शीशे और तमाम ऑफिस इक्यिपमेंट्स, कंप्यूटर गिरने से टूट गए। धमाके की आवाज सेक्टर-4 तक सुनाई दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही प्लांट के अफसर मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि धमाके के कारण तेज वाइब्रेशन हुआ, जो कि 50 मीटर के दायरे में फैल गया।

जानकारी अनुसार, स्टील मेल्टिंग शॉप नंबर-2 के कन्‍वर्टर-A में ब्लास्ट होने के कारण यह हादसा हुआ। दरसल कन्‍वर्टर की सफाई की जा रही थी। फिर उसके बाद बचे हुए पानी को नीचे गिराया जा रहा था। इस प्रक्रिया के तहत 1500 डिग्री तक इसे घुमाया जाता है।

इसी दौरान नीचे गिरे खराब मेटल के ऊपर थोड़ा सा पानी गिरा और जोरदार ब्लास्ट हो गया। इसके बाद वहां हड़कंप और भगदड़ मच गई। हालांकि इसमें किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई। कर्मचारियों ने समय रहते वहां से भागकर अपनी जान बचा ली।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…